अल्मोड़ा: – धौलछीना के बी.आर.सी. में ब्लॉक स्तरीय ‘सपनों की उड़ान’ प्रतियोगिता का आयोजन, 100 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

अल्मोड़ा| दिनांक 16 फरवरी को विकासखण्ड भैंसियाछाना के ब्लाक संसाधन केंद्र धौलछीना में ब्लॉक स्तरीय ‘सपनों की उड़ान’ प्रतियोगिता आयोजित की गई।


प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। सपनों की उड़ान में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।


प्राथमिक स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता में-:
रा.प्रा.वि. खाटबे की इशिका बोरा ने प्रथम, रा.प्रा.वि. खांकरी की करिश्मा नेगी ने द्वितीय तथा बाड़ेछीना के रेहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला जूनियर वर्ग में -:
रा.इ.का. धौलछीना के अमन मेहरा ने प्रथम, रा.उ.प्रा.वि. चन्द्रकोट की रिया देवड़ी ने द्वितीय तथा रा.उ.प्रा.वि. मंगलता के नीरज कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राथमिक वर्ग की स्वरचित कविता प्रतियोगिता में -:
रा.प्रा.वि. धन्यान के कार्तिक डालाकोटी ने प्रथम, रा.प्रा. वि. बाड़ेछीना की खुशी मेहरा ने द्वितीय तथा रा.प्रा.वि. हटौला की सलोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उच्च प्राथमिक वर्ग की स्वरचित कविता प्रतियोगिता में -:
रा.उ.प्रा.वि. खांकरी की मनश्वी नेगी ने प्रथम, रा.उ.प्रा.वि. थिकलना की अंजलि राणा ने द्वितीय तथा रा.उ.प्रा.वि. अलई की कोमल आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शैक्षिक स्टॉल प्रतियोगिता में -: बाड़ेछीना संकुल विजेता तथा पेटशाल की टीम उपविजेता रही|
प्राथमिक वर्ग के नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में -:
रा.प्रा.वि. हरड़ा (संकुल धनचौरा) की टीम विजेता तथा रा.प्रा.वि.दशौ (संकुल पेटशाल) की टीम उपविजेता रही।
लोकगीत/लोकनृत्य प्रतियोगिता में -:
रा.प्रा.वि. कनारीछीना की टीम विजेता तथा रा.प्रा.वि. खाटबे (संकुल धनचौरा) उपविजेता रही|
जूनियर वर्ग के निबंध प्रतियोगिता में -:
तनुजा दुर्गापाल ने प्रथम, रा.इ. का धौलछीना के अंजली ने दूसरा तथा रा.उ.प्रा.वि. मंगलता के मयंक नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मध्यांतर में सभी प्रतिभागियों को भोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में सभी 6 संकुलों से करीब 137 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन ब्लाक समन्वयक हरीश ढैला तथा उमेद मनराल तथा रमेश महरा ने संयुक्त रूप से किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगिताओं में संकुल समन्वयक उमेद मनराल, गोविंद जोशी,चारु जोशी, हरी मेहता, नन्दन कार्की, मेहताब अंसारी, उर्मिला ह्यांकी, सुनीता जोशी, सुनीता बिष्ट, दीपिका चम्याल, शान्ति टम्टा, नीलम वर्मा, आशा रावत, अनिता धानिक, कविता मर्तोलिया, रेखा तिवारी, सुनीता बोरा, सी.पी. जोशी, मोहित राणा आदि अध्यापकों ने निर्णायक की भूमिका अदा की।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे।