अल्मोड़ा- परीक्षा घोटाले को लेकर जिले में सीबीआई जांच की मांग के लिए धरना जारी…… पढ़ें पूरी खबर

वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में जगह-जगह परीक्षा घोटाले को लेकर युवा बेरोजगार संघ द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। कुछ समय पहले देहरादून में भी परीक्षा घोटाले को लेकर युवाओं द्वारा खूब प्रदर्शन किया गया था। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी द्वारा परीक्षा घोटाले का मामला सामने आने के बाद राज्य में होने वाली परीक्षाओं की जिम्मेदारी यूकेपीएससी को दी गई थी मगर बीते दिनों हुई पटवारी परीक्षा लीक होने के बाद छात्रों का यूकेपीएससी से भी भरोसा उठ गया है और यूकेपीएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर युवा बेरोजगारों का अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना जारी है। युवा अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। युवाओं ने आज शुक्रवार को भी धरना देते हुए भर्ती घोटाले की जांच की मांग उठाई है। वक्ताओं का कहना है, कि भर्ती घोटालों की अब तक सीबीआई जांच नहीं कराई गई है जिससे युवाओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक वे धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।