अल्मोड़ा:- मशरूम विलेज के रूप में विकसित होगा हवालबाग विकासखंड का देवलीखान गांव….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड का देवलीखान गांव मशरूम विलेज के रूप में विकसित होगा। यहां पर जिला योजना के तहत उद्यान विभाग द्वारा 10 मशरूम यूनिट लगाया जाएगा इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा और उन्हें रोजगार भी मिलेगा। दरअसल देवलीखान गांव में बंदरों तथा जंगली सुअरों ने खेती को काफी नुकसान पहुंचाकर उसे उजाड़ दिया है ऐसे में यहां के लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन अब इस गांव को मशरूम विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा जिससे कि लोगों को रोजगार मिलेगा। एक यूनिट पर लगभग ढाई लाख रुपए खर्च होंगे और किसानों को 90% रुपए की सब्सिडी मिलेगी और शेष 5% का वहन किसान स्वयं करेंगे। मशरूम की खेती के बाद किसान एक सीजन में लगभग डेढ़ से ढाई लाख रुपए की आमदनी कमा सकते हैं।