अल्मोड़ा -: बढ़ने लगा डेंगू का प्रकोप, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिला, बेस, रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में बने आइसोलेशन वार्ड

अल्मोड़ा| मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण मच्छर पनपने का सिलसिला जारी है| इस दौरान डेंगू का खतरा भी मंडरा रहा है| इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की लोगों को डेंगू से सुरक्षित बचाने की तैयारियां भी शुरू हो गई है| जिला, बेस और रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर यहां मरीजों के लिए दो-दो बेड लगाए गए है| वहीं डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील सोमेश्वर, भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, भैंसियाछाना में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी|


दरअसल, इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों में भी मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है| ऐसे में डेंगू का खतरा भी बढ़ रहा है| स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है|
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, डेंगू से बचाव की तैयारी पूरी कर ली गई है| जिला, बेस, रानीखेत उप जिला चिकित्सालय में डेंगू मरीजों को आइसोलेट किया जाएगा| जहां दो-दो मरीजों को आइसोलेट करने की व्यवस्था होगी| इससे अधिक मरीज सामने आने पर बेड बढ़ाए जाएंगे| साथ ही सोमेश्वर, भिकियासैंण, चौखुटिया द्वाराहाट और भैंसियाछाना, सीएचसी में डेंगू जांच होगी| बता दें विभाग ने इन क्षेत्रों को डेंगू की दृष्टि से संवेदनशील श्रेणी में रखा है| अधिकारियों का कहना है कि यहां संदिग्धों की जांच होगी और पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हें आइसोलेट करने के लिए बेस, जिला और रानीखेत उप जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा|