
अल्मोड़ा। जिले में समान नागरिक संहिता दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्णय दिया गया है। बीते शनिवार को समान नागरिक संहिता दिवस के आयोजन को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक की गई इस दौरान विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने पर विचार विमर्श किया गया और जन सहभागिता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के लिए भी निर्णय लिया गया और निबंध ,वाद- विवाद , भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिताएं भी कार्यक्रम में शामिल की जाएगी।

