अल्मोड़ा:- कोसी नदी में नहाते वक्त धामस निवासी युवक की मौत

अल्मोड़ा। बीते 19 जुलाई 2022 को मंगलवार के दिन कोसी नदी में नहाते वक्त धामास निवासी एक युवक की मौत हो गई। दरअसल युवक हवालबाग ब्लाक के ग्राम नकुड़ा बखई धामस निवासी 29 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र मोहन सिंह है। जानकारी के मुताबिक युवक दिल्ली में नौकरी करता था और इन दिनों छुट्टियां लेकर घर आया हुआ था व कोसी में नहाते वक्त युवक की डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद पुलिस ने अन्य व्यक्तियों से भी अपील करते हुए कहा है कि बरसात के दिनों में नदी से दूर रहें।