अल्मोड़ा:- द्वाराहाट थाने में तैनात पुलिस जवान की मौत…… यहां मिला शव

अल्मोड़ा। जिले के द्वारा थाने में तैनात पुलिस जवान की मौत हो चुकी है। बता दे कि थाने में तैनात डीडीहाट निवासी कांस्टेबल की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और उनका शव किराए के कमरे में मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम सलामी देते हुए शव उनके पैतृक गांव भेजा है।

जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ के डीडीहाट निवासी नवीन कन्याल अल्मोड़ा के द्वाराहाट थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं और आज बुधवार की सुबह जब वह काफी देर तक ड्यूटी में नहीं पहुंचे तो उनके कमरे में साथी गए तभी दरवाजा अंदर से बंद था किसी तरह से साथी अंदर गए तथा कांस्टेबल अचेतावस्था में पड़ा हुआ मिला जिसके बाद उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया और वहां चिकित्सकों द्वारा कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया गया है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस जवानों और अधिकारियों ने अंतिम सलामी देते हुए पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया है। फिलहाल पुलिस कांस्टेबल की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।