अल्मोड़ा:- बच्चों से खुलेआम करवाए जा रहे जानलेवा करतब…….. महिला आयोग सख्त

अल्मोड़ा। नगर में पिछले दो-तीन दिनों से कुछ आदिवासी बच्चियां रस्सी पर चलने वाला खतरनाक जानलेवा करतब दिखा रही हैं। कभी अल्मोड़ा बाईपास तो कभी पांडेखोला बाईपास के पास इन बच्चों द्वारा करतब दिखाया जा रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा नगर के मुख्यालय के बीचो- बीच बाल अधिकारों का उल्लंघन होते देखा गया है इन बच्चों को इस प्रकार से करतब दिखाता देख महिला आयोग काफी सख्त हो गया। उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए। आयोग ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले में लापरवाही बरतने पर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। बता दें कि मुख्यालय से लगे एनटीडी तिराहे पर बच्चियों द्वारा रस्सी पर चलने वाला जानलेवा करतब दिखाया गया यह बच्चियां आदिवासी समुदाय की है जो कि बाहर से आई हुई है। जब यह बच्चियां मुख्यालय से लगे एनटीडी तिराहे पर यह करतब दिखा रही थी तभी वहां से महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा निकली उन्होंने बच्चों को ऐसा करते देखा तो गाड़ी रोक पूरा तमाशा बंद करवा दिया। जिसके बाद बच्चियों को रस्सी से उतारा गया।

बता दें कि आदिवासियों से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से अल्मोड़ा में यह करतब कर रहे हैं। उनके पास ना कोई आधार कार्ड था और ना ही कोई पुलिस सत्यापन की जानकारी। आदिवासी महिलाओं को समझाया गया कि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए सरकार ने बच्चियों को पढ़ाने के लिए सारी व्यवस्था निशुल्क कर रखी है और बच्चों से इस तरह का काम करवाना अपराध है। तमाशा बंद करवाने के बाद उपाध्यक्ष ज्योति द्वारा एसएसपी को फोन किया गया और इस घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद एसएसपी ने कहा कि वह तुरंत पुलिस टीम भेज रहे हैं लेकिन 45 मिनट तक कोई पुलिस नहीं पहुंची। बता दें कि जिस जगह करतब हो रहा था वहां से महिला थाना केवल 4 मिनट की दूरी पर हैं इसके बाद भी वहां कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद आयोग के उपाध्यक्ष एनटीडी स्थित महिला थाना गई लेकिन वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी नहीं था। तब उन्होंने वहां पर तैनात पुलिस जवानों को आदिवासी परिवार सौंप दिया और कहा कि उनकी जाने की व्यवस्था की जाए।