अल्मोड़ा:- इस क्षेत्र के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव….. पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां मजखाली क्षेत्र में बीते शनिवार को पेयजल निगम रानीखेत के चौकीदार घर से निकला था और उसका शव संदिग्ध हालत में रविवार सुबह जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों के अनुसार वह काफी समय से तनावग्रस्त चल रहा था और माना जा रहा है कि उसने इसी वजह से खुदकुशी की होगी। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से नेपाल निवासी सुख बहादुर पुत्र गणेश बहादुर वर्तमान समय में मजखाली में अपने परिवार के साथ रह रहा था और शनिवार की सुबह वह 9:00 बजे स्कूटी की सर्विस करने के लिए घर से निकला मगर देर रात तक नहीं लौटा जिसके बाद रविवार को उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। वह पेयजल निगम निर्माण शाखा में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था और उसकी मौत की वजह उसका तनावग्रस्त होना था।