
वर्तमान समय में साइबर ठगी के काफी अधिक मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अल्मोड़ा के रानीखेत से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां रानीखेत निवासी एक युवती से ठगो ने साइबर ठगी करते हुए 16,202 रुपए ठग लिए हैं। साइबर ठगो ने युवती के पड़ोसी का व्हाट्सएप नंबर हैक करते हुए पैसे की मांग करी और युवती ने 16202 रूपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन बाद में पता चला कि नंबर हैक कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर दी है कि उनके पड़ोस में एक महिला रहती है और 11 जुलाई को पड़ोसी महिला के व्हाट्सएप नंबर से एक मैसेज आया महिला ने जरूरी काम के लिए रुपए की डिमांड की और क्यूआर कोड भेज दिया, पड़ोसी होने के नाते उन्होंने महिला के खाते में 16202 रुपए ट्रांसफर कर दिए लेकिन पड़ोसी महिला ने किसी भी प्रकार की धनराशि मांगने से इनकार कर दिया जिसके बाद पता चला कि साइबर ठगो ने महिला का व्हाट्सएप नंबर हैक कर लिया है जिससे पीड़िता को मैसेज आया था। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्यवाही कर रही है।