अल्मोड़ा:- जागेश्वर धाम में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़…. शनिवार को पहुंचे इतने हजार श्रद्धालु

अल्मोड़ा। जिले में स्थित प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है जो कि वहां के लिए काफी लाभदायक भी है। प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में कार्तिक महीने के पार्थिव पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है। बीते शनिवार को बाबा के दर्शन के लिए 2000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे और अपनी बारी का श्रद्धालुओं को काफी इंतजार भी करना पड़ा। श्रद्धालुओं ने 55 रुद्राभिषेक और 20 से अधिक पार्थिव पूजन किए। भीड़ होने से जाम की समस्या भी बनी रही और इससे स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिसकर्मी भी जाम से निजात दिलाने के लिए जुटे रहे और सड़कों पर जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पुलिस लगातार तैनात रही तथा श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से स्थानीय ग्रामीण व अन्य को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी क्षेत्र में ध्यान रखा जा रहा है।

Leave a Reply