
अल्मोड़ा। जिले में स्थित जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की दर्शन के लिए लंबी कतारे लग रही हैं। मंदिर परिसर में पहले की अपेक्षा अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बैसाखी /संक्रांति के पर्व पर जागेश्वर धाम में 100 से अधिक लोगों ने रुद्राभिषेक और हवन यज्ञ किया इसके साथ ही ब्रह्मकुंड में दो दर्जन से अधिक बटुकों का जनेऊ संस्कार भी किया गया। मंदिर परिसर में अधिक लोगों के पहुंचने से स्थानीय व्यापारी, फड़ वाले आदि लोगों के चेहरे खिले हुए हैं क्योंकि दर्शन के लिए अधिक लोग पहुंच रहे हैं तो स्थानीय दुकानदारों के सामान की बिक्री भी अधिक मात्रा में हो रही है ऐसे में उन्हें काफी लाभ मिल रहा है। जागेश्वर धाम में पहले की अपेक्षा अधिक भीड़ जुटने लगी है। बीते बैसाखी के पर्व पर काफी अधिक संख्या में लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और 100 से अधिक लोगों ने रुद्राभिषेक तथा हवन यज्ञ करवाया इसके साथ ही कई लोगों ने जनेऊ संस्कार भी मंदिर परिसर में करवाया।
