अल्मोड़ा:- अवकाश के बाद ओपीडी में लगी भीड़ …..900 के पार मरीज

अल्मोड़ा। जिले में तीन चिकित्सक शिविर में चले गए इसके बाद अब ओपीडी में मरीजों की काफी भीड़ लग रही है साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को खुले अस्पतालों में ओपीडी में 931 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। जिला अस्पताल के तीन चिकित्सकों के शिविर की ड्यूटी पर जाने से मरीजो को लगातार भटकना पड़ा और कई मरीजो को निजी अस्पताल का रुख करना पड़ा वहीं सोमवार को खुले जिला अस्पताल में 550 और मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में 381 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इस दौरान ठंड के चलते मरीजों में बुखार, सर्दी, पेट दर्द ,आंख दर्द आदि समस्याएं देखने को मिल रही है और ऐसे में बेस अस्पताल और जिला अस्पताल दोनों में ही काफी अधिक संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

Leave a Reply