
अल्मोड़ा। जिले में मुख्यालय समेत कई अन्य हिस्सों में बीते 18 अक्टूबर 2022 को मंगलवार की दोपहर के बाद मौसम बदलने लगा। बता दें कि अभी-अभी राज्य से मानसून विदा हुआ है और मानसून विदा होने के बाद भी मौसम में बदलाव हो रहा है। मंगलवार की दोपहर के बाद अल्मोड़ा जिला मुख्यालय समेत कई जगहों पर मौसम ने करवट बदल ली और आसमान में घने बादल छा गए तथा चौखुटिया में बारिश और हल्की ओलावृष्टि के कारण काश्तकारों की तमाम दलहनी फसलें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं तथा धान की मड़ाई भी बारिश और ओलावृष्टि के कारण प्रभावित। जिले में अचानक से मौसम बदलने के कारण काश्तकार परेशान हो गए क्योंकि उनकी फसलों को बारिश के कारण काफी नुकसान पहुंचा है।काश्तकारों का कहना है कि असोज के महीने में पहली बार ऐसी बारिश देखी है और इस बार बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान भी पहुंचा है। एक-दो दिन धूप खिलने के बाद फिर से मौसम में बदलाव हो रहा है और इससे फसलों को नुकसान भी पहुंच रहा है।
