
उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। बता दें कि अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में बुधवार को 2 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है और पिछले 3 दिनों के अंदर जिले में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। 3 दिन के अंदर जिले में 18 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिससे भय का माहौल बन गया है और विभाग भी कोरोना संक्रमण के बीच सतर्क हो गया है। विभाग द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि वह मास्क लगाएं तथा होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी भी विभाग द्वारा की जा रही है। सोमेश्वर समेत जिले भर के विभिन्न क्षेत्रों में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं जिसके बाद विभाग की ओर से बीते दिनों राजकीय इंटर कॉलेज सनौज और हाई स्कूल में शिविर आयोजित किया गया जिसमें 70 से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कोरोना की जांच भी की गई। इसमें 9 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद बीते बुधवार को दो अन्य छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।


