अल्मोड़ा। जिले में सल्ट विधायक महेश जीना की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार सामने आया है। परिवार समेत जान से मारने की धमकी संबंधी विधायक जीना के आरोपो को देखते हुए पुलिस द्वारा उनके परिजनों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है और यदि आवश्यकता महसूस की गई तो उनकी सुरक्षा बढ़ाई भी जा सकती है।
विधायक जीना और उनकी पार्टी के तल्ला सल्ट के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी के बीच अदावत को लेकर अब पुलिस काफी गंभीर हो चुकी है परिवार समेत जान से मारने की धमकी को लेकर विधायक के परिजनों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। विधायक जीना की ओर से तल्ला सल्ट क्षेत्र के क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी के विरुद्ध एक सप्ताह में दो बार खुद को तथा उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है और पुलिस अब दोनों पक्षों के बीच टकराव सामने आने के बाद काफी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा का कहना है कि विधायक की ओर से दर्ज रिपोर्ट के बाद उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से समीक्षा की जानी चाहिए और हंसा नेगी की सुरक्षा भी की जा रही है।