अल्मोड़ा:- लोकतंत्र बचाने के लिए जनता के बीच जाएगी कांग्रेस……. पीएम और अडाणी के संबंधों पर खड़े किए सवाल

उत्तराखंड राज्य में लगातार कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उसे लोकतंत्र का हत्यारा बता रही है और कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कह रही है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को खत्म कर लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश कर रही है और कांग्रेस अब लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता के बीच जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडाणी के संबंधों पर भी सवाल खड़े किए। पूर्व राज्य और लोकसभा सदस्य सांसद प्रदीप टम्टा ने बीते बुधवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को षड्यंत्र कर जेल में डालने की साजिश रची जा रही है और उनका दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने संसद में जनता के पैसों को लूटने वाले अडाणी पर सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि एलआईसी पब्लिक सेक्टर के बैंकों का ईपीएफ का हजारों, करोड़ों डकारने वाले अडाणी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से क्या संबंध है। जनता का धन सार्वजनिक कंपनियों में लगा हुआ है वह पैसा कहां है। विदेश में अडाणी की आफसोर कंपनियों के नाम पर जो खेल चल रहा है उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है और अडाणी के खाते में 20 हजार करोड़ कहां से आए। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब मानहानि मामले में सजा सुनाने के कुछ समय बाद सदस्यता रद्द कर दी गई और बंगला खाली करने के आदेश दे दिए गए इससे तय हो गया है कि विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश खतरे में है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं और इसके खिलाफ अब पूरे देश में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाया जाएगा। लोकतंत्र को बचाने के लिए जनता के बीच जाकर मोदी और अडाणी की करतूतों को सार्वजनिक किया जाएगा।