अल्मोड़ा -: पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन

अल्मोड़ा| आज दिनांक 1 जून को पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का समापन 5 कुंडली हवन यज्ञ के साथ समापन हुआ|
साईं बाबा मंदिर परिसर अल्मोड़ा निकट एडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में पांच दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा शाखा द्वारा आयोजित इस निःशुल्क योग शिविर में साईं बाबा मंदिर परिसर, एडम स्कूल इंटर कॉलेज के आसपास के क्षेत्रों की बड़ी संख्या में आम जनमानस ने पांच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर में भागीदारी कर आज दिनांक 1 जून 2023 को पांच कुंडली हवन यज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और परम पिता परमेश्वर से जनकल्याण एवं सभी के समृद्ध और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर शांति पाठ और हवन यज्ञ किया|
पतंजलि योगपीठ अल्मोड़ा के जिला प्रभारी दीपक चंद्र बिष्ट द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पतंजलि किसान समिति राज्य के प्रभारी जसोद सिंह बिष्ट, रूप सिंह बिष्ट, माया भोज महिला जिला प्रभारी, माया कोठारी, तुलसी सिराड़ी (संगठन मंत्री जिला अल्मोड़ा), कुमारी ज्योति सतवाल (मीडिया प्रभारी पतंजलि अल्मोड़ा), कमल कुमार बिष्ट (पतंजलि जिला युवा प्रभारी) ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और प्रतिदिन आयोजित योग शिविर में आए हुए प्रशिक्षकों प्रशिक्षुओं को योग की अलग-अलग आसनों की विधियां और प्राणायाम से निरोग रहने की विधियां की विस्तृत जानकारी दी| जिसमें कई आगंतुकों की रोगानुसार उपचार एवं सुझाव भी बताए|


इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य आयोजन दीपक चंद्र विष्णु, मंदिर समिति की कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं सदस्य गणों का आभार व्यक्त किया उनके द्वारा मंदिर परिसर में सभी आवश्यक सामग्री और नि:शुल्क योग शिविर को आयोजन करने हेतु अपना सहयोग वह समर्थन प्रदान किया गया।
भारत स्वाभिमान पतंजलि के युवा जिला प्रभारी कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी की योग को घर-घर तक पहुंचाने और जन जन को संदेश और जागृत करने हेतु हमारे विभिन्न शाखाओं के कार्यकर्ताओं ने न केवल जिला अल्मोड़ा में पूरे विश्व में योग को घर-घर तक पहुंचाने और जल कल्याण की भावना के साथ विश्व में शांति स्थापित हो सभी निरोगी काया और स्वस्थ एवं खुशहाल जिंदगी जी सकें। इसके लिए बड़े लक्ष्य को अपना मूल मंत्र बनाकर अपना निरंतर प्रयास और कुशल नेतृत्व के साथ आगे बढ़ रहें है|