अल्मोड़ा -: 12 दिवसीय निशुल्क एपेण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन, महिला समूहों द्वारा बढ़-चढ़कर किया गया प्रतिभाग

अल्मोड़ा| महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 10 मार्च से प्रारंभ ऐपण प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण महिला उत्थान समिति द्वारा विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत फलसीमा में महिला समूह की महिलाओं को 12 दिवसीय ऐपण प्रशिक्षण संस्था के प्रतिनिधियों, प्रेम लटवाल एवं आनन्द बिष्ट द्वारा उनके गांव फलसीमा में दिया गया|


प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 22 मार्च को संपन्न किया गया| प्रशिक्षण समापन समारोह में महिला समूह की अध्यक्ष मंजू बिष्ट के द्वारा एवं महिला समूहों द्वारा कहा कि, संस्था द्वारा हमें जल जीवन मिशन के तहत भी पूर्व में जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रशिक्षण दिया गया| महिला समूह द्वारा निशुल्क ट्रेनिंग पर संस्था का विशेष आभार व्यक्त किया| महिलाओं द्वारा ट्रेनिंग में अपने द्वारा बनाए गए ऐपण पेंटिंग को संस्था के प्रशिक्षण दे रहे प्रतिनिधियों को सप्रेम भेंट किए गए और संस्था के लोगों का विशेष धन्यवाद करते हुए महिलाओं द्वारा अपेक्षा की गई कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण प्रोग्रामों को हमारे महिला समूह को सीखने को मिलेंगे| प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला समूहों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया|