अल्मोड़ा| यहां थाना बाज़ार में कल पानी के नल से पानी के साथ छोटे-छोटे सफेद कीड़े निकलते हुए देखे गए।
खराब पानी की वजह से ही पीलिया ओर टाइफाइड के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।बताया जा रहा है कि जब लोग नल में पानी भर रहे थे, तब उस पानी से छोटे-छोटे सफेद कीड़े निकलते हुए देखे गए।
वरिष्ठ व्यापारी हरेन्द्र वर्मा व गिरीश जोशी ने इस घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण व लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ बताया और आशंका जताई कि शायद पिछले कुछ दिनों से इसी गंदगी की वजह से पीलिया ओर टाइफाइड की शिकायत लोगों में बहुत बढ़ रही है। जहां एक ओर स्वच्छ जल पीने की सलाह अक्सर डॉक्टर भी लोगों को देते हैं वही पीने के पानी मे कीड़े निकलना जल संस्थान की खराब व्यवस्था की पोल खोलने के लिये काफी है। चेम्बर के अंदर पानी के नल सड़ जाते है दूसरी ओर कुछ लाइनें बहुत पुरानी है जग़ह-जगह लीकेज हो रही है, वही से गंदगी नल में और फिर लोगों के घर तक जा रही है| ऐसे में अनेक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। गरीब तपका मजदूर वर्ग जो फिल्टर नहीं रख सकता मजबूर है इस गंदगी को पीने के लिये। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल संस्थान जल्द से जल्द सारे टैंकों की सफाई के साथ-साथ पाइप लाइनों को दुरस्त करने का प्रयास कर स्वच्छ जल नगरवासियों को उपलब्ध कराएंगे।