अल्मोड़ा| जिले में कोरोना की तीसरी लहर अब समाप्ति की ओर है बीते 24 घंटों में जिले में कोई संक्रमित नहीं मिला है| कोरोना की तीसरी लहर में कई लोगों की मौत हुई थी| मृतकों के परिजनों को सहारा देने के लिए सरकार द्वारा हर मृतक के परिवार को 50,000 रूपये का मुआवजा देने का ऐलान हुआ था जिसके तहत अल्मोड़ा जिले में कुल 162 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई इसमें से 118 परिवारों को मुआवजा दिया जा चुका है|
यह जानकारी देते हुए कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ कमलेश जोशी ने कहा कि संक्रमण से जिले में कुल 162 लोगों की मौत हुई जिनकी परिवारों को राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने उनके परिजनों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देना निर्धारित किया था| स्वास्थ्य विभाग के पास ऐसे मृतकों की सूची थी जिसे जिला प्रशासन को भेजा गया जिला प्रशासन ने भी सत्यापन के बाद सूची मुख्यालय को भेजी| जिसके आधार पर मुआवजे के लिए आवेदन करने वाले 118 परिवारों को मुआवजा राशि का भुगतान किया गया| कुछ अन्य परिवारों ने भी आवेदन किया था जिनकी प्रक्रिया गतिमान है जब कि कुछ लोगों ने आवेदन नहीं किया था आवेदन मिलने के बाद उन्हें भी मुआवजा देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी|