
अल्मोड़ा। जिले में दिनभर बादल छाने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है।
जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र में आज मंगलवार के दिन सुबह से ही मौसम बदला रहा और आसमान में बादल छाए रहे। वही ठंडी हवा चलने के कारण बाजार में भी चहल-पहल कम रही और अधिकतम तापमान 27 तथा न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जिले में मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादलों के कारण ठंड में काफी बढ़ोतरी आई है और पहाड़ों में तो लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। वन निगम के एनटीडी लकड़ी टालों में गुणवत्ता युक्त लकड़ी का अभाव बना है इससे जरूरतमंद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल तक लकड़ी टालों में 15 नवंबर से पहले पर्याप्त तौर पर जलौनी लकड़ी और कोयले का स्टॉक जमा होता था लेकिन इस बार लकड़ी की कमी के कारण लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
