अल्मोड़ा -: कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वाधान में स्वच्छता अभियान लगातार जारी

अल्मोड़ा| आज दिनांक 23 जून 2023 को कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वावधान में समिति संयोजक ज्योति सतवाल के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया| यह कार्यक्रम विगत सप्ताह से लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक 23.06.2023 को प्रातः 7:00 से सफाई अभियान मानस पब्लिक स्कूल, ढू़ंगाधारा के आसपास के क्षेत्र , होमगार्ड पूर्व पोखर खाली के समीपवर्ती क्षेत्र रास्ते ,ज्ञनाली , मार्ग आदि का सफाई कराने का निर्णय लिया गया है।


ज्योति सतवाल, मंजू बिष्ट, कमल कुमार बिष्ट, अन्नत बिष्ट के संयुक्त प्रयास से ताइक्वांडो खिलाड़ी, मानस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इस सफाई अभियान में भागीदारी कर पूर्वी पोखरखाली ढू़ंगाधारा से जाने वाले मार्ग को नाले एवं रास्तों को साफ-सफाई कर स्वच्छता के लिए जागृति देने का और स्वच्छता अभियान की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत समिति कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के तत्वाधान एवं मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के शिक्षक-शिक्षकों द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिसमें आज अवनि बिष्ट, आनंद बिष्ट, ज्योति सतवाल ,अनु कुमारी ,जया बिष्ट, प्रतीक बिष्ट ,अस्मिता पांडे, मंजू बिष्ट , कमल कुमार बिष्ट, प्रभात कुमार जोशी, हृदयांश जोशी आदि ने प्रतिभाग कर सहयोग किया । संयोजक कुमारी ज्योति‌ सतवाल ने सभी का आभार व्यक्त कर मुहिम को लगातार जारी रखने के लिए और प्रयास बनाए रखने के लिए सभी से आग्रह किया।
मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने बताया आगे बड़े स्तर में पर्यावरण को और अच्छा करने के लिए बड़े स्तर में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा साथ ही जनहित के समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के लिए नि:शुल्क जन जागृति कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
समिति की अध्यक्षा मंजू बिष्ट ने कहा इस तरह के कार्यक्रम समाज के उत्थान, आम जनमानस को जोड़ने और जागृति पैदा करने के लिए अति आवश्यक है| यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम पर्यावरण और स्वच्छता के साथ-साथ समाज के उत्थान और राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को समझते हुए समय निकालें और भागीदारी करें।