अल्मोड़ा:- बरामदे में बैठकर 2 घंटे तक बच्चों ने किया शिक्षक का इंतजार….. तब खुली अधिकारियों की नींद

अल्मोड़ा। जिले में एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां बच्चे बरामदे में बैठकर 2 घंटे तक शिक्षक का इंतजार करते रहे और उसके बाद अधिकारियों की नींद खुली। शुक्रवार को अल्मोड़ा जिले के राजकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय चामुंआ में एक भी शिक्षक नहीं पहुंचा बच्चे काफी देर तक बरामदे में बैठकर इंतजार करते रहे और जब इसकी जानकारी अभिभावकों को मिली तो उन्होंने ग्राम प्रधान पूजा कार्की और विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ललिता कार्की को सूचित किया इसके बाद एसएमसी अध्यक्ष तुरंत विद्यालय पहुंची और उन्होंने देखा कि स्कूल के सभी बच्चे बरामदे में हैं और कमरों में ताले लगे हुए हैं। उन्होंने बीईओ को यह खबर दी और करीब 11:30 बजे एक शिक्षक यहां पहुंचे लेकिन उनके पास चाबी नहीं थी जिस कारण स्कूल के ताले नहीं खुले।

बाद में यहां पहले दिन पढ़ाने पहुंचे शिक्षक से चाबी के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और तब अभिभावक चाबी लेकर आए। करीब 2 घंटे बाद स्कूल खुला। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चमुआ में 26 बच्चे पढ़ते हैं और यहां पर पढ़ाने के लिए केवल एक शिक्षक तैनात है जो कि 20 अगस्त से अवकाश पर चल रहे हैं जिस कारण 20 अगस्त को राजकीय प्राइमरी विद्यालय नैनी के शिक्षक यहां बच्चों को पढ़ाने आए, 21 और 22 अगस्त को राजकीय प्राथमिक विद्यालय टंगडुवा से एक शिक्षक को पढ़ाने के लिए भेजा गया था मगर 23 अगस्त को 12:00 बजे तक यहां कोई भी शिक्षक नहीं पहुंचे । यदि अभिभावकों द्वारा शिकायत नहीं की जाती तो शायद बीते शुक्रवार को यह स्कूल खुल ही नहीं पता और बच्चे इंतजार ही करते रहते।