अल्मोड़ा:- जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में योगनिलयम संस्थान के बच्चों ने फहराया परचम

3 और 4 अगस्त को जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय अल्मोड़ा जिला योग प्रतियोगिता में योगनिलयम योग एवम् शोध संस्थान के बच्चों ने प्राइमरी, सब जूनियर, जूनियर व सीनियर आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया।


योगनिलयम शोध संस्थान के निदेशक व जिला योग प्रतियोगिता के निदेशक डॉ प्रेम प्रकाश पाण्डे ने सभी योगनिलयम विजेताओं को शुभकामनाए प्रेषित करते हुए होने वाले राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता के लिए भी कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहवर्धन किया।
तथा टीम कोच मनमोहन सिंह गैड़ा को भी बच्चों के शानदार प्रदर्शन का श्रेय देते हुए बधाई दी।


प्राथमिक बालिका वर्ग में, कलात्मक मे दिव्यांशी प्रथम, अदिति भंडारी द्वितीय , प्रियांशी तिवारी तृतीय। सीनियर बालिका कलात्मक मे प्राजंलि भट्ट प्रथम व माही वर्मा तृतीय
सीनियर बालिका ट्रेडिशनल में माही वर्मा प्रथम ,प्राजंलि भट्ट द्वितीय स्थान पर रही।
प्राथमिक बालक वर्ग में वंश तिवारी प्रथम , जिज्ञांश बिष्ट द्वितीय , लावण्या बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे।
सब जूनियर बालक आर्टिस्टिक धीरज प्रथम, हितेश बिष्ट द्वितीय , सब जूनियर बालक वर्ग में ट्रेडिशनल हर्षित बिष्ट द्वितीय , ओजस तृतीय रहे है ।
सब जूनियर बालिका कलात्मक आर्टिस्टिक राजश्री जोशी प्रथम, रुद्रांशी द्वितीय ,दिव्या बिष्ट सब जूनियर बालिकाएं ट्रेडिशनल मीनाक्षी जोशी प्रथम, राजश्री जोशी द्वितीय स्थान।
सब जूनियर बालिका रिदमिक वर्ग में धीश्वरी शाह व रिद्धिमा कपिल प्रथम स्थान पर रहे।
मुख्य निर्णायक मंडल की भूमिका में रश्मि जोशी, अमितेश सिंह, ज्योति रावत, प्रेरणा बिष्ट, श्वेता पुनेठा, अनन्त बिष्ट, कविता बिष्ट, आदित्य गुरुरानी, पूजा रावत रहे
तथा सहयोगी टीम के रूप में रुचि साह, अलेखा बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रांजलि भट्ट, श्वेता सिंह, सीमा कोरंगा, कोमल महरा व मनोज ने अपनी भूमिका निभाई।