
अल्मोड़ा| इस बार अभिभावकों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी| नए शिक्षा सत्र में उनके लिए बच्चों की कॉपी, किताबें, स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग के लिए 30 से 40 फ़ीसदी अधिक राशि चुकानी पड़ेगी|
कॉपी-किताब जहां 30 फ़ीसदी महंगी हुई है| वही स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग के दामों में 40 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है|
पुस्तक विक्रेताओं के अनुसार, कागज की कीमत बढ़ रही है, जिस कारण पुस्तक, कॉपी के दाम में भी इजाफा हुआ है| कॉपी-किताबों की कीमत 30 फ़ीसदी तक बढ गई है, साथ ही स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग के दाम भी बढ़े हैं| पहली कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की ड्रेस के लिए पिछले की अपेक्षा इस शिक्षा सत्र में 200 से 650 रुपए तक अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी|
