
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर बच्चों ने अपने प्रिय चाचा नेहरु को याद कर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय – बासोट, क्षेत्र- भिकियासैंण अल्मोड़ा के बच्चों ने अपना दिवस बाल दिवस पर खूब आनंद लिया। बाल दिवस के अवसर पर सबसे पहले बच्चों सोम्या, खुशी, तनिष्का, तनु,रक्षिता ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसके उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मोहित,तनु, सोम्या, भगीरथ प्रकाश ने बाल दिवस के अवसर पर अपने विचार रखे। चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भगीरथ, सोम्या, रक्षिता,हर्षित,गायत्री ने सबके प्रिय चाचा पं. जवाहर लाल नेहरु को याद कर उन्हें उनकी सुंदर पेंटिंग बनाकर याद किया। बाल दिवस के अवसर पर सभी बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। बाल दिवस के अवसर पर मानस,आरुष,दृष्टि,गीता कुमारी,आर्यन,दीपक,भूमि,करन,
जानकी, दीपिका ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय प्रतिभागिता की। विद्यालय के शिक्षक ताजदार अंसारी जी ने बच्चों से एसे कार्यक्रमों में सक्रियता से भाग लेकर अपनी झिझक को दूर करने को कहा, व बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डी.एस.गिरी जी द्वारा सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ बाल दिवस मनाये जाने के संबंध में बच्चों को विस्तार से जानकारी दी। व बाल दिवस को सभी बच्चों का दिवस बताया। इस अवसर पर उनके द्वारा सभी बच्चों को चाकलेट व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आँगनबाड़ी कार्यकत्री देवन्ती देवी व भोजन माता पुष्षा देवी भी उपस्थित रही। बाल दिवस के कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कृपाल सिंह शीला द्वारा किया गया।


