Almora -: सोमेश्वर के पच्चीसी और धौलछीना के कूनखेत स्कूल में बच्चे और शिक्षक वायरल बुखार से पीड़ित

सोमेश्वर के जीआईसी सलौज के बाद अब प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में भी वायरल बुखार का प्रकोर पैदा हो गया है|
स्वास्थ्य विभाग की टीम आज स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोनावायरस के लिए सैंपल लेगी|
मिली जानकारी के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले 97 छात्रों में से अधिकतर वायरल बुखार से ग्रसित हैं| कोविड-19 संक्रमण से चिंतित स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का पत्र भेजा है|


बता दें कि सोमेश्वर के जीआईसी में बुखार से पीड़ित 9 बच्चे भी संक्रमित मिले थे| अब प्राथमिक स्कूल पच्चीसी में अधिकतर बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित मिले हैं|
स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि बच्चों में सर्दी, जुकाम, बुखार के गंभीर लक्षण है| आज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा|
इसके अलावा धौलछीना के कूनखेत प्राथमिक स्कूल में भी 8 बच्चे बुखार खांसी से पीड़ित है|
जानकारी के अनुसार छात्रों के मुंह में सूजन है| इसके अलावा एक शिक्षक में भी इसी तरह के लक्षण पाए गए हैं| इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया है| टीम आज स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी|