अल्मोड़ा:- चितई मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

अल्मोड़ा:- आज दिनांक 25 अप्रैल 2023 को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा आए। उन्होंने अल्मोड़ा दौरे के दौरान चितई मंदिर में गोलू देवता की पूजा अर्चना की और सुख- समृद्धि के लिए मंदिर में घंटी तथा पत्र चढ़ाया। इस दौरान यहां पर सांसद अजय टम्टा, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष बीजेपी कैलाश शर्मा, जिलाधिकारी वंदना सिंह भी मौजूद रहे। इसके अलावा उनका कहना था कि अल्मोड़ा में स्थित उदय शंकर नाट्य संस्थान परिसर में फिल्म और टेलीविजन प्रशिक्षण संस्थान को स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है। वहां से वापस लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अल्मोड़ा नगर में स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया गया।