Almora -: इस दिन अल्मोड़ा आएंगे मुख्यमंत्री धामी, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां

अल्मोड़ा| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अल्मोड़ा आने को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है|


मुख्यमंत्री स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे| इस कार्यक्रम में उनके साथ अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे|
स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती के अवसर पर 25 अप्रैल को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं| इसमें जनसेवा थीम आधारित बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं कैबिनेट मंत्री सहित कई लोग भाग लेंगे|
मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह के अनुसार, बहुउद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम्य विकास, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, बाल विकास विभाग, विद्युत विभाग, पेयजल/जल संस्थान, शिक्षा विभाग, लोनिवि, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, आपूर्ति, उद्योग, पर्यटन पीएनसीएसवाई, वन स्वजल सहित लगभग 32 विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे संपूर्ण तैयारियों के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधी सुविधाओं के लिए अपने-अपने विभागों से संबंधित विभागीय स्टाल लगवाए और अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के लिए विभागीय स्टॉल लगवाना सुनिश्चित करें|


शिविर में विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं स्टाल आवंटन एवं अनुश्रवण के लिए मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है|