Almora -: बिजली बिल के नाम पर 30 हजार की ठगी, प्लान को इस तरह दिया अंजाम

अल्मोड़ा| एक व्यक्ति के साथ बिजली बिल के नाम पर 30,000 की ठगी का मामला सामने आया है| शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित की ठगी हुई धनराशि वापस दिलवा दी है|


पुलिस के अनुसार, नगर के धारानौला आफिसर कालोनी निवासी त्रिभुवन वर्मा को बीते दिन किसी साइबर ठग ने फोन कर बताया कि उनका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है| उन्होंने उसे कहा कि बिल जमा कर दिया है| इसके बाद उसने कहा कि जिस एटीएम से बिल जमा किया उसका कार्ड नंबर दो, उन्होंने झांसे में आकर दे दिया| इसके बाद उसके खाते से 30,000 की ठगी कर ली| पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की| एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ ओशीन जोशी को निर्देश दिए| पुलिस ने पीड़ित के 30 हजार रुपये वापस खाते में लौटा दिए हैं|


एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि बिजली बिल जमा नहीं होने से संबंधी जानकारी देते हुए कनेक्शन काटने के नाम पर ठगी लोगों को डरा रहे हैं| मैसेज और कॉल के जरिए लोगों को झांसे में लेकर अपने जाल में फंसा रहे हैं| उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्प नंबर पर 1930 एवं नजदीकी थाने, साइबर सेल को सूचना दें| जिससे आपकी मेहनत की कमाई को किसी गलत हाथों में जाने से रोका जा सके| साइबर ठगी से बचाव के लिए स्वयं और अपने आस-पड़ोस परिवार को जागरूक रखें| किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ओटीपी या बैंक का डिटेल शेयर ना करें|