अल्मोड़ा:- जमीन के नाम पर ढाई करोड़ की ठगी….. मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। जिले के ऐना गांव में प्रॉपर्टी डीलर से 34 नाली जमीन खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बता दें कि प्रॉपर्टी डीलर हल्द्वानी का है जिसके साथ जमीन खरीदने के नाम पर ढाई करोड़ रुपए की ठगी हुई है। पीड़ित ने बताया कि खरीद के नाम पर दिए गए 15 चेक बाउंस हो गए और जब उसने रुपए मांगे तो उसे हत्या की धमकी मिली। पीड़ित ने रानीखेत कोतवाली में दिल्ली एनसीआर निवासी एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना को सुनने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि कोतवाली में तहरीर देते हुए लोहरियासाल मल्ला कठघरिया हल्द्वानी निवासी प्रॉपर्टी डीलर राजेश रावत पुत्र केशव सिंह ने रानीखेत कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रानीखेत के ऐना गांव में करीब 34 नाली जमीन का शिल्पा गुप्ता निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद, अली अकबर निवासी वेस्ट गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली, गजराज चौधरी और सचिन चौधरी के साथ सौदा हुआ था। जमीन खरीदने के एवज में खरीदारों ने 18 चेक दिए मगर उसमें से 15 चेक बाउंस हो गए और केवल दो करोड़ रुपए की निकासी हो पाई लेकिन बाकी के पैसे वैसे ही रह गए और जब पीड़ित ने खरीदारों से पैसे मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है।आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।