Almora -: बुजुर्गों से गैस कनेक्शन के नाम पर ठगी, 3500 लेकर ठग फरार

अल्मोड़ा| जिले में गैस कनेक्शन देने के नाम पर एक ठगी ने बुजुर्ग महिला के 3500 रुपए पार कर लिए| मौका पाकर ठग फरार हो गया|
मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिवस अल्मोड़ा के धामस गांव निवासी पार्वती देवी अपनी बेटी शीला देवी के साथ गैस का कनेक्शन लेने के लिए चौहानपाटा स्थित इंडेन गैस के दफ्तर पहुंची थी| उस दौरान वहां बुजुर्ग महिला के पास एक व्यक्ति फॉर्म लेकर आया| उसने कहा वह उनको गैस कनेक्शन दिलवा देगा| उनकी बेटी शीला को उस ठग ने फोटोस्टेट कराने के लिए भेज दिया| मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग महिला से 3500 मांगे और मौका मिलते ही फरार हो गया| उसकी काफी तलाश की गई| लेकिन पता नहीं चला| इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई| पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है| गैस एजेंसी के पास कनेक्शन के नाम पर लोगों से ठगी के कुछ मामले से पूर्व में भी सामने आ चुके हैं| इसके प्रति लोगों को सावधान रहने की जरूरत है|