अल्मोड़ा (चौखुटिया):-भारी बारिश के चलते हुआ लाखों का नुकसान……पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले के चौखुटिया में बुधवार की देर शाम को मूसलाधार बारिश हुई और इस दौरान काफी नुकसान भी हुआ है। देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के चलते बसभिडा, नौगांव क्षेत्र में कुथलाल नाला उफान पर आ गया और नाले से निकले मलबे में दो जेसीबी भी दब गए और 80 मजदूरों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।

जैसे ही घटना की जानकारी मिली प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और सिंचाई विभाग के अभियंता ने आज गुरुवार को नुकसान का जायजा लिया। बता दे कि मूसलाधार बारिश के चलते लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात यह है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। इसके अलावा सोमेश्वर क्षेत्र में भी काफी मलबा आया है। आज गुरुवार को सिंचाई विभाग के अभियंता द्वारा बारिश में हुए नुकसान का जायजा लिया गया फिलहाल क्षेत्र से मलबा हटाया जा रहा है।

One thought on “अल्मोड़ा (चौखुटिया):-भारी बारिश के चलते हुआ लाखों का नुकसान……पढ़े पूरी खबर

Comments are closed.