
अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों मौसम लगातार बदल रहा है कभी ठंड तो कभी चटकती धूप के कारण लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है और इसके अलावा जंगलों की आग भी वातावरण को नुकसान पहुंचा रही है। आग के कारण धुआ हो रहा है जो कि लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है।
अस्पताल में धुएं से आंखों में जलन, दमा और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज काफी अधिक बढ़ रहे हैं और वही तेज धूप की किरणों के कारण त्वचा संबंधी रोग के मरीज भी सामने आ रहे हैं। मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है सुबह और शाम को ठंड के साथ दोपहर में तेज धूप होने से पसीना छूट रहा है वही जंगल में आग लगने के कारण धुंध छाई है जो कि लोगों की आंखों और फेफड़ों के लिए हानिकारक है। आग की धुंध के चलते आंखों में जलन की शिकायत आम हो गई है और तापमान में बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। इस दौरान बच्चों और बूढ़ों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि आजकल धुएं के कारण आंखों में दिक्कत हो रही है और आंखों को समय-समय पर साफ तथा ठंडे पानी से धोएं और यदि किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो तुरंत ही अस्पताल से संपर्क किया जाए।
