अल्मोड़ा। जिले में बीते बृहस्पतिवार को बिनसर अभयारण्य में वनाग्नि हादसे के दौरान चार लोगों ने मौके पर जान गवाई थी और उसके बाद आग में झुलसे फायर वॉचर कृष्ण की मौत भी दिल्ली में उपचार के दौरान हो गई है।
बता दे कि यह भीषण अग्निकांड उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में देखने को मिला और अग्निकांड के 6 दिन बाद मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग द्वारा 6 दिन बाद मामले में केस दर्ज कराया गया है फायर वॉचर कृष्ण की मौत बीते बुधवार को उपचार के दौरान हो चुकी हैं और तीन कर्मी अभी भी जिंदगी तथा मौत के बीच जूझ रहे हैं। ऐसे में बीते बुधवार को बिनसर वन्य जीव विहार के वन दरोगा जीवन सिंह बोरा ने मामले में तहरीर दी और उसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।