अल्मोड़ा:- सामने आया 24 शिक्षकों से 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला…… विश्वविद्यालय में विनियमितीकरण के नाम पर हुई ठगी

अल्मोड़ा। जिले में विश्वविद्यालय में विनियमितीकरण के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। बता दे कि सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में शिक्षकों से 72 लाख रुपए की ठगी की गई है। शिक्षकों को आरोपित ने उच्च न्यायालय का अधिवक्ता व शासन में अच्छी पहचान का झांसा देखकर उनके साथ ठगी की।

इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक अगस्त 2020 में एसएसजे विश्वविद्यालय के अस्तित्व में आने के बाद यहां के अस्थाई शिक्षकों ने शासन से विनियमितिकरण की मांग उठाई जब कुछ नहीं हुआ तो विधिक राय ली गई। इस बीच रिमोट सेंसिंग में कार्यरत अस्थाई शिक्षक अरविंद पांडे की मुलाकात प्रतीक्षा मधुकर नामक एक महिला से हुई जिसने खुद को उच्च न्यायालय में अधिवक्ता महेंद्र सिंह की सहयोगी बताया और कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल में सर्विस मैटर और आपराधिक मामले में संबंधित वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर महेंद्र कार्यरत है। अरविंद ने प्रतीक्षा के जरिए महेंद्र से मुलाकात की और राज्य के उच्च अधिकारियों तथा मंत्रियों से खुद के घनिष्ठ संबंध बताएं। विनियमितिकरण का झांसा देकर उन्होंने प्रति शिक्षक 6 लाख रुपए की मांग करी और इसके लिए 24 शिक्षक मान गए। पहली किस्त के रूप में प्रति व्यक्ति ₹30000 एकत्र करते हुए उसे भेजे गए इसके बाद अलग-अलग किश्तों में 72 लाख रुपए दिए गए और आखरी में जब कुछ नहीं हुआ तो शिक्षकों को ठगी का एहसास हुआ तथा उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।