अल्मोड़ा:- ट्रक में घुसी कार…..रोडवेज के पूर्व कर्मी की मौत

अल्मोड़ा जिले के रानीखेत – जालली मोटर मार्ग के पास से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर तेज रफ़्तार ऑल्टो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में कार चालक को काफी चोट आने के बाद हायर सेंटर साध हल्द्वानी ले जाया जा रहा था मगर चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कार हैड़ाखान मंदिर की ओर से आ रही थी और शक्ति चौक के पास ट्रक सड़क किनारे निर्माण सामग्री उतार रहा था तभी कार अनियंत्रित होकर सीधे ट्रक के पीछे जा घुसी।जानकारी के मुताबिक कार रानीखेत रोडवेज के पूर्व कर्मचारी चिलियानौला निवासी कुंदन सिंह खंपा की थी जो कि इसे चला रहे थे। वाहन में उनके अलावा कोई भी नहीं बैठा था और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Recent Posts