अल्मोड़ा:- जंगल में लगी आग की चपेट में आ गई कार……जलकर हुई खाक

अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों जंगल में आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है बता दे कि एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है नगर के नजदीक टाटीक के पास जंगल में आग लग गई और देर रात जंगल की आग आबादी वाले क्षेत्र के नजदीक पहुंच गई। इस दौरान देहरादून निवासी इमरान मंसूरी अपनी कार से टाटीक में रहने वाली अपनी बहन के घर आए थे और उन्होंने घर के नजदीक गैराज में कार पार्क कर दी।

देर रात जंगल की आग गैराज तक पहुंच गई और कार जलकर खाक हो गई। जब उन्होंने सुबह कार को देखा तो वहां पर सिर्फ उसका ढांचा नजर आया इस मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई है और उनका कहना है कि कार में जो जरूरी दस्तावेज रखे थे वह भी जलकर खाक हो चुके हैं। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और आगे की कार्यवाही करते हुए पीड़ित को मुआवजा देने की कोशिश की जाएगी।