अल्मोड़ा:- अवैध शराब लेकर जा रहा था कैंटर….आग में हुआ खाक

अल्मोड़। जिले के सोमेश्वर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर अवैध शराब लेकर जा रहे कैंटर में आग लग गई और लाखों रुपए की शराब बर्बाद हो गई। इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस भी सख्ती से चेकिंग अभियान चला रही है इस दौरान पथरिया मजखाली मार्ग पर एक कैंटर में आग लगने की सूचना मिली थाना अध्यक्ष सोमेश्वर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कैंटर नंबर यूके 04 सीसी 1994 से आग की लपटे उठ रही थी तब वहां पर कोई भी नहीं था। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कैंटर आधा जल गया था और इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शीघ्र ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply