
अल्मोड़ा। जिले के भिकियासैंण में शिलापनी क्षेत्र में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई इस बड़े हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को भर्ती कराया गया। भिकियासैंण के शिलापनी के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी और तुरंत मौके पर राहत बचाव दल तथा प्रशासन की टीम पहुंची। अधिकारियों के मुताबिक बस में 19 यात्री सवार थे और अनुमान लगाया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। 19 यात्रियों में से सात यात्रियों की मौत हो गई है जबकि अन्य 12 यात्री घायल है।

