अल्मोड़ा (ब्रेकिंग) -: जिसकी तलाशी में जुटी थी पुलिस, उसका शव मिलने से मचा हड़कंप

अल्मोड़ा| पिछले कुछ दिनों से जिस व्यक्ति की पुलिस तलाश कर रही थी, उसका शव मिला है| शव की शिनाख्त लापता पीआरडी जवान के रूप में की गई है| जो 8 सितंबर से लापता था|


बताते चलें कि दन्या के ग्राम धनौली निवासी पीआरडी जवान विनोद कुमार पुत्र नाथूराम गरुड़ाबाज तहसील में तैनात था| जो 8 सितंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया| जिसके बाद उसके परिजनों ने दन्या थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई| पुलिस उसकी तलाश में जुट गई| इसी दौरान बुधवार को रतेड़ी गधेरे में उसका शव मिला है|
मामले में थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि मौत कैसे हुई अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है| फिलहाल जांच चल रही है|