अल्मोड़ा (ब्रेकिंग) -: शादी में शामिल होने आए किशोर की डूबने से मौत

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में शादी में शामिल होने आए किशोर की नदी (गधेरे) में डूबने से मौत की खबर सामने आ रही है|


मिल रही जानकारी के अनुसार, मूल रूप से डोल के रहने वाले भीम सिंह फर्त्याल का परिवार लालकुआं में रहता है| कुछ दिन पहले उनका 16 साल का बेटा कृष्णा फर्त्याल ब्लॉक के ही लमटाना गांव में अपने मालाकोट में शादी समारोह में आया| यहां पर 1 जून को विवाह समारोह होना है| युवक आज करीब 11:00 बजे सिरसोडा के पास में ही एक गधेरे में नहाने के लिए गया, जहां उसकी डूबने से मृत्यु हो गई| जैसे ही उसकी मौत की जानकारी परिवार के लोगों को मिली उनकी खुशियां मातम में बदल गई| घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई|