Almora- युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल में किया गया रक्तदान शिविर आयोजित

अल्मोड़ा। आज दिनांक 2 जनवरी 2022 को नगर के जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। तथा शिविर के दौरान 14 यूनिट रक्तदान किया गया। अस्पताल में यह शिविर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित किया गया था। शिविर के संबंध में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वैभव पांडे ने बताया कि रक्त कोष में रक्त की कमी नहीं होनी चाहिए इससे कई मरीजों को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ती है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था तथा उन्होंने बताया कि आने वाले भविष्य में भी रक्त कोष में रक्त की कमी नहीं है इसके लिए वे रक्तदान शिविर का आयोजन करते रहेंगे। शिविर के दौरान यहां पर उज्जवल जोशी, राहुल अधिकारी, ललित फर्त्याल, पारस भट्ट, प्रियंका बिष्ट, किरन मेहरा समेत कई युवा मौजूद रहे।