अल्मोड़ा। दिनांक 27 फरवरी 2023 को सोमवार के दिन भारतीय जनता पार्टी की बैठक पार्टी कार्यालय पाताल देवी में संपन्न हुई। बैठक में आगामी बूथ सशक्तिकरण व राष्ट्रपति अभिभाषण पर एक बैठक 28फरवरी सांय 6 बजे वर्चुवल होगी जिसमें जिलाअध्यक्ष रमेश बहुगुणा व बूथ कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेन्द्र बिष्ट मुख्य वक्ता के रुप में तथा संचालन जिला महामंत्री ललित मोहन द्वारा किया जायेगा। सभी मंडल के प्रभारी व मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्रों के प्रभारी व शक्ति केंद्रों के संयोजक तथा आगामी होने बूथ सशक्तिकरण पर चर्चा पन्ना प्रमुख, पन्ना टोली ,सोशल मिडिया प्रमुख जैसे बूथ की संरचना पर विस्तार से चर्चा की जायेगी । बैठक उपरान्त भाजपा कार्यकर्ता पंकज मेहता के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया। मृत आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की, कि ईश्वर उनके परिवार जनो को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर