अल्मोड़ा: जाखन देवी से चुराई थी बाइक पुलिस ने स्यालीधार निवासी आरोपी को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। नगर क्षेत्र के जाखनदेवी अल्मोड़ा से चोरी की गई बाइक के आरोपी का पता पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लगा लिया है तथा बीते शुक्रवार को पुलिस ने बाइक समेत आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला यह है कि बीते गुरुवार को जाखनदेवी निवासी शावेज खान की बाइक चोरी हो गई थी जिसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा कोतवाली में बाइक चोरी होने की तहरीर सौंपी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और फिर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी जिसके बाद बीते शुक्रवार 8 जुलाई 2022 को पुलिस द्वारा दीपक सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी स्यालीधार अल्मोड़ा के कब्जे से बाइक बरामद की गई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भी भेज दिया है।