अल्मोड़ा- बड़ी सफलता…… 55 लाख रुपए के गबन का आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। यहां मोस्ट वांटेड चल रहे कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के जनरल मैनेजर रह चुके आरोपित को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। बीते मंगलवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने प्रेस वार्ता की और उस दौरान बताया कि कुछ साल पहले आरोपी प्रदीप कुमार अस्थाना ,प्रार्थना अस्थाना, राजेश कुमार ,जयपाल सिंह पालनी और दीपक राम ने सोमेश्वर में कैमुना क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की शाखा खोली थी और लोगों को बड़ा ब्याज देने का लालच देकर ये लोग चिटफंड कंपनी के नाम पर पैसे लेते थे लेकिन जब इन लोगों के पास लाखों रुपया जमा हो गया तो यह लोग अचानक फरार हो गए। सोमेश्वर तथा आसपास के 472 लोगों ने कंपनी में लगभग 90 लाख रूपए का निवेश किया था मगर मगर इन लोगों ने दबाव पड़ने के कारण 34 लाख रुपए लौटा दिए और बाकी 5500000 रुपए लेकर यह लोग फरार हो गए। जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ सोमेश्वर थाने में केस दर्ज हुआ और पुलिस ने प्रदीप कुमार अस्थाना, प्रार्थना अस्थाना और जयपाल सिंह पालनी तथा दीपक राम को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया और इस मामले में जनरल मैनेजर राजेश कुमार फरार चल रहा था जिस पर पुलिस द्वारा इनाम की घोषणा भी की गई थी और अंत में गाजियाबाद से पुलिस ने इस आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।