अल्मोड़ा बड़ी खबर -: कार खाई में गिरने से दो की मौत

अल्मोड़ा| भतरौजखान के रामनगर रोड स्थित ग्राम पनवादोखन में एक केंटर वाहन सड़क के नीचे गहरी खाई में गिर गया| इस हादसे में मौके पर ही 1 व्यक्ति की मौत हो गई| रात को पुलिस ने रेस्क्यू करके शव निकाले|


घटना बीते रात 10:30 बजे की है| भतरौजखान के रामनगर रोड पर स्थित ग्राम पनवादोखन में एक केंटर वाहन सड़क के नीचे गहरी खाई में गिर गया| सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और टाटाडीआई-32 सड़क से करीब 500 मीटर नीचे गिरे वाहन को पुलिस ने रेस्क्यू करके 1 मृत अवस्था में व्यक्ति को बाहर निकाला|


थाना अध्यक्ष अनीस अहमद ने कहा कि रात में एक वाहन के खाई में गिरने की सूचना मिली सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पाया कि टाटाडीआई-32 सड़क के करीब 500 मीटर नीचे गिरा था| इस पर पुलिस ने दुर्गम खड़ी चट्टान में रेस्क्यू किया| इस दौरान एक व्यक्ति मृत अवस्था में पाया गया, जबकि दूसरे व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तलाश कर खाई से बाहर निकाला गया इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोजखान पहुंचाया गया| जहां चिकित्सकों द्वारा दोनों व्यक्तियों को मृत घोषित कर दिया गया|

मृतकों की पहचान हरीश सैनी उम्र 33, पुत्र रमेश चंद्र सैनी निवासी ग्राम जोगीपुरा थाना रामनगर जिला नैनीताल और गोधन सिंह रावत उम्र 50 पुत्र, चंदन सिंह निवासी ग्राम जस्सागांजा थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में की गई है| पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है|