
अल्मोड़ा। नगर के जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है यहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शराब के नशे में आधी रात को धुत मिला यह मामला तब सामने आया जब आधी रात को करीब 1:30 बजे बलवंत लाल अपने 5 वर्षीय पुत्र आरुष कुमार को अस्पताल लेकर पहुंचे उनके बच्चे को 103 डिग्री बुखार था तब वह इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को दिखाने के लिए गए लेकिन वहां पर डॉक्टर नशे की हालत में धुत मिला जब इस पर उन्होंने विरोध जताया तो डॉक्टर ने धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो। जिसके बाद उन्हें बिना उपचार कर आए वहां से खाली लौटना पड़ा।
डॉक्टर की जुबान लड़खड़ा गई यहां तक कि वह पर्ची पर दवाइयां भी नहीं लिख पाया। जब इस मामले में बहुत देर तक बहस हुई तो उसके बाद स्वजनों ने देखा कि बच्चे की हालत बिगड़ रही है तब वह बिना उपचार किए वहां से दूसरे अस्पताल में बच्चे को ले गए। बता दें कि बहस के दौरान डॉक्टर की वीडियो भी बनाई गई जिसमें पूरा मामला साफ साफ नजर आ रहा है और लोगों में डॉक्टर की इस लापरवाही के लिए रोष है। इसके साथ ही लोगों ने डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। इस मामले के बाद जिला अस्पताल अल्मोड़ा पीएमएस डॉक्टर कुसुम लता का कहना है कि इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान तैनात डॉक्टर नशे की हालत में था यह मामला संज्ञान में आया है और इस संबंध में डॉक्टर की जानकारी ली जा रही है तथा संबंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी।
