अल्मोड़ा: – मार्चुला बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन…. दो एआरटीओ निलंबित… मृतक परिजनों को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा

अल्मोड़ा में मार्चुला बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह में सख्त एक्शन में है आज सोमवार को मार्चुला बस घटना में 36 लोगों की मौत के बाद बचाव एवं राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मृतक परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी कुमाऊं मंडल आयुक्त को दे दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 40 सीटर बस में 55 से भी अधिक यात्री थे और हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए, कुछ लोग छिटककर नीचे गिर गए तथा घायल लोगों द्वारा ही दूसरों तक यह जानकारी पहुंचाई गई।